boltBREAKING NEWS

अवैध बजरी दोहन पर गुस्साये ग्रामीण, दोहन रोकने की मांग

अवैध बजरी दोहन पर गुस्साये ग्रामीण, दोहन रोकने की मांग

मंगरोप (मुकेश खटीक) क्षेत्र के बडलियास एवं मंगरोप थाना क्षेत्र के निकट सोलंकियों का खेडा गांव से गुजर रही बनास नदी से अवैध बजरी दोहन को लेकर खफा ग्रामीणों ने बजरी दोहन रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण गोटू सिंह राजपूत सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोलंकियों खेडा क्षेत्र में बजरी दोहन कार्य और लीज बंद है। उसके बाद भी क्षेत्र से रोजाना 300 ट्रेक्टरों में बजरी भरवाई जारी है। चारागाह भूमि से ट्रेक्टर निकलते है जिससे पशुपालन चरवाहे परेशान है। नदी से बेखोफ बजरी दोहन होने से नदी के आस पास के कुएं सुख रहे है जिससे पानी की किल्लत होने लगी है। कई बार ग्रामीणों ने वाहन नदी में जाने के रास्ते काट दिये मगर बजरी से जुड़े लोग फिर रास्ता बना देते है, ग्रामीणों ने बडलियास थाना पुलिस और खनन विभाग से मांग की है कि अवैध बजरी दोहन कार्य रोका जाए साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।